logo

बांदीकुई क्षेत्र में गांव गांव में बेजुबान पक्षियों के लिए गर्मियों में दाना पानी परिंडे लगाये

बांदीकुई l राजस्थान के दौसा जिला के बादीकुई में गाँव करनावर मे पशिओ के लिए हर साल गर्मियों के दिनों मे बेजुबान पशिओ के लिए दाना पानी कि व्यवस्था कि जाती है इस बार भी की है।

इस दौरान सुमित कुमार बैरवा ने बताया कि इन दिनों बढ़ती गर्मी के चलते आज बेजुबान पशु व पशिओ के लिए समय पर दाना पानी की समस्या आ गयी है। इस संसार में भूख ओर प्यास कि तड़प व्याकुल कर देती है ओर पानी भी अनमोल है। इसके बिना जीवन संभव नहीं है। तब यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि बेजुबान पशिओ की क्या हालत होगी।

दाना पानी की परिण्ड़े लगाने के दौरान मुख्य अतिथी सुनील बैरवा जी संरपच ने बताया कि गर्मी के दिनों मे आप सभी लोग अपने अपने घरों के आस पास परिण्ड़े लगाया करो ताकि हजारों पशिओ कि जान बच सके। दाना पानी कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे अजय मीरवाल, आकाश मीरवाल, धीरज मीणा, गगन प्रकाश मीणा (करनावर ), सुमित कुमार बैरवा  (केशरीसिहपुरा ) आदि सदस्य उपस्थित रहे।

126
14660 views
  
23 shares