
उपभोक्ता कदम-कदम पर शोषण का शिकार, सीसीआई कर रही जागरुकता : डॉ. अनंत शर्मा
- रजत जयंती वर्ष में सीसीआई देश भर में चलाएगी विशेष अभियान
- एक दिवसीय यात्रा पर कोटा पहुंचने पर शर्मा का भव्य स्वागत
कोटा, 13 मई। भारतीय उपभोक्ता परिसंघ सीसीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनंत शर्मा ने मंगलवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर कोटा में एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए उपभोक्ता अधिकारों को समर्पित नए कानून की जानकारी दी और उनके संरक्षण के बारे में बताया। शर्मा ने कहां कानूनी प्रावधानों के बावजूद अधिकतर उपभोक्ता आज भी कदम-कदम पर शोषण का शिकार हो रहे हैं। मिलावट, कम नापतोल, कालाबाजारी, भ्रामक विज्ञापन, डाटा लीकेज, साइबर फ्रॉड और ऑनलाइन शॉपिंग में गड़बड़ी की शिकायतें बढ़ रही है। शर्मा ने कहा कि उपभोक्ता जागरूक और संगठित होकर ही इसका मुकाबला कर सकता है।
सीसीआई इस वर्ष रजत जयंती समारोह मना रहा है जिसके तहत देशभर के 8 राष्ट्रीय सेमिनार, एक अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस, 8 जोनल कार्यशालाएं व उपभोक्ता जागरूकता भारत यात्रा का आयोजन भी किया जाएगा। डॉ. शर्मा ने राष्ट्रीय उपभोक्ता निशुल्क हेल्पलाइन 1915 की जानकारी भी दी। जहां हर महिने सवा लाख से अधिक शिकायतें दर्ज हो रही है।
सीसीआई राजस्थान की प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट ज्योति गौड़ ने बताया कि सीसीआई देश भर के उपभोक्ता संगठनों का राष्ट्रीय परिसंघ है जिससे देशभर में सैकड़ो संस्थाएं जुड़ी हुई है उन्होंने कहा कि राज्य के सभी जिलों में सीसीआई की शाखाओं का पुनर्गठन किया जा रहा है उन्होंने बताया कि कोटा में राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन जल्द होगा। सीसीआई कोटा संभाग टीम द्वारा ज्योति गौड़ के नेतृत्व में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अनंत शर्मा का कोटा आगमन पर भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया। एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया जिसमें 101 यूनिट रक्तदान हुआ।
इस मौके सीसीआई के प्रदेश सचिव लकी गोयल, उपभोक्ता महासंघ के संभाग प्रभारी यज्ञदत्त, शहर अध्यक्ष मनोज विजयवर्गीय सहित मनोज सोनी, सुनीता सोनी, राधिका जादौन, संदीप पारेख, शबनम, रेनू गोयल, उमर सीआईडी एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।