logo

मेरठ के करन पिलानिया ने इंटर में 99.80 फीसदी अंकों के साथ मारी बाजी, सेना में है टॉपर करन के पिता...

मेरठ। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस वर्ष मेरठ से करीब 13,600 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया था। रिजल्ट में सिटी वोकेशनल स्कूल के छात्र करन पिलानिया ने 99.80 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में टॉप किया है।करन ने विज्ञान वर्ग में यह उपलब्धि प्राप्त की है।

उनकी इस सफलता से स्कूल प्रशासन, शिक्षक, माता-पिता और मित्रों में खुशी की लहर है। करन ने अपनी सफलता का श्रेय नियमित अध्ययन, शिक्षकों के मार्गदर्शन और परिवार के सहयोग को दिया।

करन ने कहा कि मैं हर दिन पढ़ाई के लिए एक निश्चित समय निर्धारित करता था और कठिन विषयों पर ज्यादा ध्यान देता था। करन पिलानिया के पिता बबलू सिंह बीएसएफ में हैं। फिलहाल वे जम्मू के राजौरी में बार्डर पर तैनात हैं। बेटे ने 12वीं में मोर्चा मारा तो वह बेहद खुश हो गए। पत्नी ममता ने जब फोन करके बताया कि बेटे को जिले का टॉपर बना है तो वह खुशी से फूले नही समाये।

3
940 views