logo

दिल्ली व पंजाब के युवक खरखौदा में चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार।

दिल्ली व पंजाब के युवक खरखौदा में चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार।

बिजली के खंभो से तार चोरी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश।

*5 आरोपी गिरफ्तार कर लिए पुलिस रिमांड पर।

*गिरफ्तार आरोपी दिल्ली, पंजाब के रहने वाले है।

खरखौदा/सोनीपत/सोमपाल सैनी - 7988804545, 8950236002

जिला सोनीपत की क्राईम यूनिट खरखौदा की पुलिस टीम नें खेतो में लगे खंभो से एल्युमिनिम की तार चोरी करने की घटना में संलिप्त 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी राजन, बंटी व सोनू तीनों निवासी कीर्ति नगर दिल्ली, परमजीत उर्फ़ प्रेम निवासी झज्जर हाल दिल्ली व चन्द्रकेश निवासी लुधियाना, पंजाब के रहने वाले है।

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 5 मई को योगेन्द्र पुत्र गजेन्द्र निवासी देहरादुन, उत्तराखंड ने थाना खरखौदा में शिकायत दी कि वह पिछले 8 साल से आर एस इंफरो प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड में काम करता हूँ जोकि उनकी कम्पनी की तरफ से गाँव जाजी से खरखौदा प्रोजेक्ट - ए में 220 किलोवाट बिजली की तार लगाई जा रही थी। जोकि गाँव झरोठ व झरोठी से गुजर रही है।

दिनांक 27 अप्रैल को गाँव झरोठी के खेतो मे लगभग 3 खंभो की 1 किलोमीटर लम्बी एल्युमिनिम की तार चोरी हो गयी है। जिस घटना का थाना खरखौदा में मामला दर्ज किया गया था। उसी मामले में क्राईम यूनिट खरखौदा की जांचकर्ता टीम में नियुक्त एएसआई राजीव ने अपनी पुलिस टीम के साथ घटना में संलिप्त 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपियों में राजन, बंटी व सोनू तीनों निवासी कीर्ति नगर दिल्ली, परमजीत उर्फ़ प्रेम निवासी झज्जर हाल दिल्ली व चन्द्रकेश निवासी लुधियाना, पंजाब को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार 1 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।

1303
27666 views