logo

बैरवा शिक्षा प्रचार एवं सहायतार्थ समिति, जयपुर की कार्यकारिणी पुनर्गठित, प्रभु लाल बैरवा बने महामंत्री

जयपुर (संवाददाता देवीलाल बैरवा) l रविवार दिनांक 11 मई 2025 को बैरवा शिक्षा प्रचार एवं सहायतार्थ समिति, जयपुर की कार्यकारिणी का एस. के. बैरवा, समिति अध्यक्ष ने पुनर्गठन किया है, जिसमें अनेक पूर्व पदाधिकारियों के स्थान पर नये और अनुभवी समाजजनों को शामिल किया है । नव नियुक्त महामंत्री प्रभु लाल बैरवा ने बताया कि अध्यक्ष ने पूर्व में कार्यरत अनेक पदाधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी है और विश्वास जताया है कि नई टीम बैरवा छात्रावास के निर्माणाधीन कार्यो को पूर्ण कराने में उनका भरपूर साथ देगी और समाज की इस धरोहर को संजोने ओर शिक्षा के प्रति समिति के संकल्प को पूर्ण करेगी । आज हुए पुनर्गठन में कजोड मल बैरवा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, प्रभु लाल बैरवा को महामंत्री, बाबूलाल महवा को कोषाध्यक्ष, लक्ष्मी नारायण नागरवाल को उपाध्यक्ष, राधाकिशन बैरवा को उपाध्यक्ष सहित अनेक नियुक्तिया दी है।

63
2739 views