
जगदीश शरण राजवंशी कन्या इंटर कॉलेज मेरठ के प्रांगण में क्रांति - दिवस मनाया
मेरठ। जगदीश शरण राजवंशी कन्या इंटर कॉलेज मेरठ के प्रांगण में क्रांति - दिवस बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ आदरणीय प्रबंधक हर्षवर्धन राजवंशी और प्रधानाचार्य रीना देवी द्वारा क्रांति वीरों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर एवं उनके चित्रों के समक्ष दीप -प्रज्ज्वलन कर किया गया।
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए दिल्ली की स्वर -कोकिला सुप्रसिद्ध कवयित्री रजनी सिंह अवनी ने अपनी काव्य - पंक्तियों से सभी के दिलों को झंकृत कर दिया वह मंच से एक समां बांधने में सफल रहीं।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जी एस टी अधिकारी सुशील गौतम, बी ए बी इंटर कॉलेज के प्रबंधक रजनी कान्त शर्मा, प्रबंध-समिति की सदस्य इंदू गर्ग, पराग ऐरन, आर्य कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य अंजू रानी, सनातन धर्म कन्या इंटर कॉलेज बुढ़ाना गेट मेरठ की प्रधानाचार्य डॉ मनमोहिनी, वरिष्ठ पत्रकार, समाजसेवी प्रशांत कौशिक, शिक्षाविद् डॉ. कर्मेंद्र सिंह, प्रेरणा ग्रुप के संजय शर्मा, बेगमपुर व्यापार -संघ के पुनीत शर्मा, आबूलेन व्यापार संघ के राजवीर सिंह की गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम में चार चांद लग गये।
विद्यालय की प्रधानाचार्य ने सभी अतिथियों का पुष्प -गुच्छ देकर स्वागत अभिनन्दन किया। कार्यक्रम में विद्यालय -परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे।