logo

#बोकारो नशे में धुत पुलिसकर्मी ने मारी बाइक सवार को भीषण टक्कर, एक की मौके पर मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल।

#पुलिस वैन ने मारी टक्कर,एक बोकारो वासी की मौत l
बोकारो के एक #पीसीआर वैन की टक्कर के कारण एक व्यक्ति के मरने और 02 के गंभीर रूप से घायल होने का समाचार है। घायल लोगों का इलाज बोकारो जेनरल अस्पताल में चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार 08 अप्रैल की देर रात चास पुलिस की 14 नंबर पीसीआर वैन में एक बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। बाइक सवार की "घटना स्थल" पर ही मौत और दो के #घायल होने की खबर है। पुलिस की वैन #आईटीआई मोड़ की ओर से काफी तेज गति से आ रही थी और आगे जा रही बाइक को दीपांजली पैलेस के पास पीछे से ठोक डाली। शर्मनाक यह है कि इसके बाद वैन में सवार सिविल ड्रेस वाले पुलिस कर्मी घायलों को छोड़कर भाग गए।
चास में जहां दुर्घटना हुई वहां एकत्र हुई #जनता में पुलिस के खिलाफ इस बात को लेकर काफी असहयोग है। देखना यह है कि बोकारो के #एसपी मनोज स्वर्गीयारी इस मामले को किस रूप में लेते हैं ?
09.05.2025
बोकारो और आसपास की खबरों के लिए Like करें l

38
832 views