logo

कार्यालय चीफ लीगल एंड डिफेंस काउंसिल सवाई माधोपुर के आदेश दिनांक 7 5 2025के क्रमांक एल एडीसीएस 2025/73 के तहत बाल विभाग

कार्यालय चीफ लीगल एंड डिफेंस काउंसिल सवाई माधोपुर के आदेश दिनांक 7 5 2025के क्रमांक एल एडीसीएस 2025/73 के तहत बाल विभाग से मुक्ति की ओर अग्रसर 2025 जागरूकता शिविर का आयोजन


आज दिनांक 8 /5/2025 को को ग्राम पंचायत वरना बादा ग्राम पंचायत बरनाला में लगाया गया जिसमें बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के तहत बाल विवाह रोकथाम के लिए प्रेरित किया गया साथ ही नालसा योजना के तहत गरीबी उन्मूलन आदिवासियों के अधिकारों एसिड हमले एवं बालकों को मैत्रीपूर्ण विधि सेवाओं में प्रतिकार योजना 2011 के बारे में जानकारी देते हुए अन्य विभिन्न कानून की जानकारी प्रदान की गई जिसमें ग्राम विकास अधिकारी महोदय सहायक ग्राम विकास से अधिकारी एवं आम जनता उपस्थित रहे जिन्हें ऐसी ग्राम पंचायत बारनव दा में आगामी तारीख 21 5 2025 को बैरवा समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बाल विवाह नहीं करने की शपथ दिलाई गई।

0
36 views