logo

एक नोटिस के माध्यम से जादूगोड़ा यूसीआईएल अपनी जमीन बताकर कई सालों से लोगों को परेशान कर रही है ।

जादुगोड़ा । जादूगोड़ा नवरंग मार्केट मुख्य सड़क के किनारे की जमीन यूसीआईएल अपना जमीन बताकर घेरना चाहती है । इससे लोगों में आक्रोश बना हुआ है । लोगों का कहना है कि सड़क किनारे की जमीन कई लोगों की रजिस्ट्री जमीन है एवं कुछ जमीनों का विवाद माननीय उच्च न्यायालय झारखंड रांची में चल रहा है । ऐसे में यूसीआईएल द्वारा अपनी जमीन का कुछ भी दावा बिना कागजात दिखाएं नोटिस के माध्यम से जमीन को घेरा करने का कार्य गैर कानूनी हो सकता है ।

8
1512 views