logo

सफीदों में पानीपत रोड़ पर अज्ञात युवकों ने किया कार चालक पर किया हमला

सफीदों, (सचिन गर्ग): मामला सफीदों के पानीपत रोड़ पर गांव अंटा मोड़ के पास दो गाड़ियों में सवार होकर आए करीब आधा दर्जन युवकों ने एक कार का रूकवाकर कार व उसके चालक पर डंडे-बिंडों से हमला बोल दिया। इस हमले में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान विपिन निवासी करनाल के रूप में हुई है। घायल को सफीदों के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जहां से उसे प्राथमिक उपचार देकर पीजीआई रैफर कर दिया गया।
मामले की सूचना पाकर सदर थाना पुलिस व सीआईए टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया।

मिली जानकारी के अनुसार करनाल का विपिन अकेला कार में सवार होकर सफीदों से पानीपत की तरफ जा रहा था। जैसे ही वह गांव अंटा मोड के पास पहुंचा तो पीछे से दो गाड़ियां आई और उसे घेर लिया। उन दोनों गाड़ियों में से करीब आधा दर्जन युवक उतरे और कार पर डंडे-बिंडों से हमला बोल दिया। उसके बाद कार चालक विपिन के ऊपर भी डंडे-बिंडों की बारिश कर दी। इस हमले में विपिन बुरी तरह से घायल हो गया। घटना को अंजाम देकर हमलावर मौके से फरार हो गए। मामले की सूचना सफीदों पुलिस को दी गई। घायल विपिन को सफीदों के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जहां से उसे प्राथमिक उपचार देकर पीजीआई रैफर कर दिया गया। वहीं सदर थाना पुलिस व सीआईए स्टाफ ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

0
1859 views