
शिव बारात में उमडी श्रद्धालुओं की भारी भीड़, पुलिस फोर्स की मौजूदगी में शिव बारात हुई संपन्न
★जरेली में शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में निकाली गई शिव बारात★
★संवाददाता : विजय अवस्थी★
जरेली(हरदोई)।जनपद के जरेली गांव में मंगलवार को चल रही साप्ताहिक भागवत कथा व शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उपलक्ष्य में शोभा यात्रा व शिव बारात सम्पन्न हुई। शोभायात्रा शिव मंदिर प्रांगण जरेली से महोलिया,बगौछा,खटेली, कुल्लहा घाट के प्रमुख मंदिरों को होते हुए गोमती नदी पर पहुंची। जिसके बाद यात्रा पुनः वापस जरेली पहुंची।
बारात में लगभग सैकड़ों से अधिक श्रद्धालुओं ने भाग लिया। श्रद्धालुओं के जयकारों से पूरा वातावरण भक्ति मय हो गया। शिव बारात जरेली के नवनिर्मित शिव मंदिर प्रांगण से उत्तर दिशा में स्थित गोमती नदी पर पहुंची। वहां से भक्तों ने पूजा अर्चना के बाद शिव बारात वापस कार्यक्रम स्थल पर लौटी।
कार्यक्रम में दर्जनों की संख्या में ट्रैक्टर ट्राली,कार डीसीएम,मोटरसाइकिल वालों ने भारी संख्या में उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम में एसपी नीरज जादौन व एलआईयू इंस्पेक्टर के निर्देशन में थाना पिहानी के प्रभारी निरीक्षक विद्यासागर पाल के साथ एसआई मुकुट यादव,कुलदीप,व महिला कांस्टेबल सपना,सरिता, मोनू चौधरी,भानु प्रताप,विमलेश पटेल सहित भारी फोर्स के साथ कार्यक्रम सम्पन्न होने तक यात्रा को सहयोग प्रदान किया। जिसके लिए कमेटी के सदस्य किसान नेता कपिल मौर्या व पूरी कमेटी ने पिहानी पुलिस का धन्यवाद आभार व्यक्त किया।