#भारत का ऑपरेशन सिंदूर
भारत की संयुक्त सेना ने पहली बार पाकिस्तान की जमीन पर बने 09 #आतंकी ठिकानों को मटियामेट किया है। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जल और आर्थिक नाकेबंदी के बाद 06 मई की रात 12 बजे के करीब देश की सेना ने पाकिस्तान के अन्दर मौजूद 09 आतंकी ठिकानों को अपने देश की सरहद के अंदर रहते हुए मिसाइल दाग कर ध्वस्त कर दिया।
नीचे देखें सेना ने किन - किन ठिकानों पर किया हमला :-