#बोकारो: युवक की हत्या !
बोकारो में एक युवक की हत्या कर दी गई है। इस बात से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया है। Police आंदोलन कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है। युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पेटरवार थाना क्षेत्र के पिछरी गांव के 25 वर्षीय युवक विपुल मिश्रा की हत्या कल रात हो गई। आज जैसे ही इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों को हुई उन्होंने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर फुसरो - जैनामोड़ मार्ग को जाम कर दिया।समाचार लेखन तक जाम जारी है।
पिछरी के मिश्रा टोला के निवासी गुलाबचंद्र मिश्र के पुत्र विपुल कुमार मिश्रा के परिवार का कहना है कि 29 अप्रैल की शाम 07 बजे 03 दोस्त उसे बुलाकर ले गए और देर रात्रि तक जब वह नहीं लौटा तो खोज करने पर बिरोह टांड जंगल में उसका शव रात्रि 12 बजे के करीब मिला।
30.04.2025
बोकारो और आसपास की खबरों के लिए Like करें l