
आओ महान भारत का निर्माण करें : अनिल सुभाष
आओ समाज की, व्यक्ति की, विश्व की सबकी समस्याओं का समाधान करें। वर्तमान से आप परिचित हैं कि जिस देश में पति परमेश्वर होता था और पत्नी पुरुष की आत्मा होती थी पत्नी के बिना आज भी पूजा तक नहीं होती।
किसी भी शादी के कार्ड को उठाकर पढ़ना पहले श्रीमती बाद में पिता श्री आता है। उस देश में पति की जघन्य हत्या (नीले ड्रम जैसी घटना) तथा पत्नियों के भी कत्ल हो रहे हैं। यह स्थिति आपको और हमें बदलनी होगी किसी अन्य से उम्मीद नहीं है।
हम वर्तमान में किसी को कोई दोष नहीं दे सकते क्योंकि भारत में आज सत्य बोलना भी अपराध है।
केवल 1000 में से 2 व्यक्ति भी कार्य करेंगे तो हम भारत ही नहीं पूरे विश्व को बदल सकते हैं और अभी 1000 में एक नहीं 900 लोग अच्छे है बुरी है तो दुनिया की वर्तमान राजनितिक व्यवस्थाएं।
जो लोग 2-3 घंटे समाज में अपने परिचितों में तथा अपने आस पास कार्य करना चाहते हैं वो लोग आगे आएं हम आपकी और समाज की तथा देश की व विश्व की समस्याओं का समाधान देंगे |
आज सम्पूर्ण विश्व यूरोप और अमेरिका की कू- व्यवस्थाओं से चल रहा है। जितना विकसित देश उतना अधिक अपराध। भारत में भी अपराधों की बाढ़ आ रही है। यदि आज काम नहीं करेंगे, करने लायक नहीं बचेंगे।
यदि आप कार्य करना चाहते है तो अपना निम्न विवरण दें समय आने पर सबका कार्य पुरस्कृत होगा
कार्य स्वेच्छा से करना है अच्छा कार्य करना है, न कोई धरना रखना है न कोई किसी का विरोध करना है न कोई झगड़ा करना है न कोई सड़क जाम करना है न कोई रेल रोकना है। केवल अपनी कार्य योजनाएं समाज के लोगों तक पहुंचानी है जो सहमत हो उसको संगठन से जोड़ना है।
आर्थिक योजना में हम गुणवत्ता का सामान बाजार से सस्ता आपको और सदस्यों को उपलब्ध करायेंगे। इसमें व्यापारियों का स्वागत है। सामाजिक योजना में हम आपका मार्गदर्शन करेंगे कि किस के प्रति कैसा आचरण हमें करना चाहिए। स्वास्थ्य योजना में हम भोजन क्या करें क्या न करें जिससे आप बीमार ही न हों।
जो कार्य आप लोग अच्छा कर सकते है और जो कार्य शासन व्यवस्था से ठीक करना है वो उससे ठीक करेंगे।
आपका नाम............................................
पिता का नाम ..........................................
आपका पता............................................
............................................................
मोबाइल नं0.............................................
हमारे नाम से चंदा न दें, अधिकतम आर्थिक सहयोग राशि मात्र 50 रूपए।
जयहिंद
अनिल सुभाष (पूर्व अधिवक्ता सुप्रीमकोर्ट)
"सुभाष विचार मंच", 659/1, माधवपुरम मेरठ-250002, उत्तर प्रदेश, भारत।