
इंटरमीडिएट में साहिल ने दूसरा स्थान प्राप्त कर जिले का बढ़ाया मान...
इंटरमीडिएट में साहिल ने दूसरा स्थान प्राप्त कर जिले का बढ़ाया मान
देवरिया : उत्तरप्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा का परिणाम जारी होते ही इस बार भी लड़कियों ने बाजी मार लिया। दशवीं परीक्षा में 93.87 व इंटर में 86.37 फीसदी बच्चे पास हुए है।
वही देवरिया के सरस्वती पब्लिक स्कूल व क्लासेज पढ़ाई कर साहिल रौनियार ने इंटर मिडिएट में 90.20 प्रतिशत अंक पाकर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। साहिल ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता व गुरु रवि प्रकाश दुबे कों दिया है। साहिल ने बताया कि जब में परीक्षा देने जाता था मेरे पिता और मेरे गुरु ने जो हौसला दिया में उसे कभी भूल नहीं सकता।
वही प्रवन्धक रवि प्रकाश दुबे ने कहा कि हमलोगो कों इस बच्चे की जज्बा देखकर पहले से ही यकीन था यह छात्र बहुत आगे जाएगा अभी तो शुरुआत है आगे और भी सफलता इस छात्र कों लाना है। हम सभी लोग इसकी मेहनत की सराहना करते है और इस छात्र ने अपनी मेहनत व लगन और कठोर परिश्रम से हम सभी का मान बढ़ाया है। यह मेहनत अन्य छात्रों कों प्रेरणा देने का काम करेगा।