logo

जरमुंडी एसडीपीओ की अगुआई में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया

दुमका झारखंड। जरमुंडी थाना के सामने देवघर दुमका मुख्य मार्ग नंदी चौक पर गुरुवार देर शाम को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनिमेष नैथानी के अगुवाई में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया । अभियान के दौरान मौजूद अधिकारी ने बताया कि कोरोना महामारी का संक्रमण से देश जंग लड़ रहा है और देश की आम जनता को बचाने के लिए सरकार की ओर से लॉक डाउन नियम लागू किया गया है ताकि इस वैश्विक महामारी से बचा जा सके।

लोग लॉक डाउन नियम को तोड़कर बेवजह घर के बाहर रोड पर घूमने निकल जाते हैं उसी का रोक थाम के लिए जिला प्रशासन की ओर से ठोस कदम उठाए गए हैं। इस दौरान लॉक डाउन को सख्ती से पालन कराने के लिए बेवजह घूमने वाले के वाहनों पर रंग लगा कर चिन्हित किया जा रहा है। साथ ही हिदायत दी जा रही है कि बेवजह घर से न निकलें। दो पहिया वाहन में एक ही व्यक्ति सफ़र कर सकते हैं एवं चार पहिया वाहन पर चालक के अलावा एक ही व्यक्ति पिछले सीट पर सफ़र कर सकते हैं। यदि किसी विशेष कार्य से निकलना भी पड़े तो मास्क लगाकर तय समय में ही निकलें। वाहनों को विशेष रूप से इसलिए चिह्नित किया जा रहा है कि दोबारा यदि पकड़े जाते हैं तो वाहनों को ज़ब्त कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।  

144
14651 views