logo

जिलाधिकारी ने कमालगंज खण्ड विकास अधिकारी, सचिव सुरेश चन्द्रपाल (वर्तमान सेवानिवृत्त) एवं श्रीमती सानू देवी के विरुद्ध तत्काल FIR दर्ज कराने के साथ साथ गबन किए गए रुपए की रिकवरी करने के आदेश दिए

 फर्रुखाबाद ।  जिलाधिकारी श्री मानवेन्द्र सिंह ने  सचिव सुरेश चन्द्रपाल (वर्तमान सेवानिवृत्ति)एवं श्रीमती सानू देवी ग्राम प्रधान नगला खैम रैगाई के विरुद्ध FIR दर्ज कराने के साथ साथ अनियमितता धनराशि 0406231/- रुपये0 की रिकवरी कराने के आदेश दिए।

मुख्य विकास अधिकारी एवं परियोजना निदेशक DRDA की जांच में दर्शाया गया है कि प्राथमिक विद्यालय नगला खैम रैंगाई,दलेलनगर,नौसार के निर्माण कार्यों में 2019-20 तैनात सचिव सुरेश चन्द्रपाल एवं ग्राम प्रधान श्रीमती सानू देवी द्वारा धनराशि 406231 रुपये का दुरुपयोग/अपव्यय किया गया है। इसके लिए ग्राम प्रधान/सचिव सुरेश चन्द्रपाल दोषी पाए गए है।

उक्त जांच में सम्बंधित सचिव एवं ग्राम प्रधान को नोटिस/स्पष्टीकरण भी जारी किया गया था।उक्त प्रकरण में संबंधित द्वारा संतोषजनक जवाब व
प्रस्तुत नही किया गया।



उक्त प्रकरण में दोषी पाए जाने पर जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी कमालगंज को सचिव सुरेश चन्द्रपाल (वर्तमान सेवानिवृत्त) एवं श्रीमती सानू देवी के विरुद्ध तत्काल FIR दर्ज कराने के साथ साथ 406231/- रु0(चार लाख छ हजार दो सौ इकत्तीस रुपये मात्र) की रिकवरी कराने के निर्देश दिए।

126
14653 views
  
48 shares