logo

कोटा में ऊर्जा मंत्री ने की विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा

कोटा, 20 अप्रेल। ऊर्जा मंत्री श्री हीरालाल नागर ने रविवार को यहां जिला परिषद सभागार में आयोजित बैठक में सांगोद विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। ऊर्जा मंत्री ने हर खेत को पानी, हर खेत तक रास्ता के अपने संकल्प को दोहराते हुए मनरेगा के तहत ग्रेवल सड़कों की स्वीकृति एवं रास्ता खोलो अभियान पर चर्चा की। उन्होंने इस संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

श्री नागर ने मनरेगा के तहत ग्रेवल सड़क, खेल मैदान एवं श्मशान के विकास कार्यों को प्राथमिकता से लेने के निर्देश दिए। उन्होंने विधायक कोष से सांगोद क्षेत्र के लिए स्वीकृत कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की।
ऊर्जा मंत्री ने सांगोद विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए कार्ययोजना पर अधिकारियों के साथ चर्चा की और प्रगतिरत कार्यों को समय पर पूरे करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास की परिकल्पना को साकार करने के लिए राज्य सरकार संकल्पबद्ध है। अधिकारी सरकार के इस संकल्प को साकार करने में प्रतिबद्ध होकर कार्य करें।

बैठक में जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल, सांगोद प्रधान जयवीर सिंह, सुल्तानपुर प्रधान कृष्णा शर्मा, सांगोद उप प्रधान ओम अडूसा, जिला परिषद सदस्य किशनचंद गुप्ता राजनीता मेघवाल श्री मती अंजना मीना, मंडल अध्यक्ष
संगोद देहात मुरारी मेहता, देवली विजय सैनी, कनवास सत्यवान नागर, दीगोद इंद्र कुमार खंडेलवाल, सीईओ जिला परिषद राजपाल सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर मुकेश चौधरी, एसीईओ जिला परिषद मजहर ईमाम, उपखंड अधिकारी सांगोद सपना कुमारी, उपखंड अधिकारी कनवास रामावतार मीणा, उपखंड अधिकारी दीगोद श्री दीपक महावर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

10
1386 views