logo

जिलाधिकारी एवम् पुलिस अधीक्षक ने पंचायत चुनाव के दृष्टिगत अतिसवेंदनशील ग्राम तकिया एवं नगला खुर्रू ब्लाक कमालगंज का निरीक्षण किया

 फर्रुखाबाद। जिलाधिकारी श्री मानवेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक ने पंचायत चुनाव के दृष्टिगत अतिसवेंदनशील ग्राम तकिया एवं नगला खुर्रू ब्लाक कमालगंज का निरीक्षण किया। 

जिलाधिकारी ने खुली चैपाल में ग्रामीणों से कहा कि शराब पीकर/पैसे लेकर अपना वोट न बेचे। निर्वाचन में अपने इमान को मजबूत रखे । बिना पैसे खर्च कराए ईमानदार प्रधान को चुने। 
शासन के साफ निर्देश है कि पंचायत चुनाव में किसी प्रकार की गड़बड़ी न होने दी जाए। पंचायत चुनाव में किसी प्रकार की गड़बड़ी/अराजकता पाई गई तो सख्त से सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। चुनाव के दौरान कोई व्यक्ति झगड़ा करे या शराब/पैसा वितरण करे, तो उसकी सूचना तत्काल गोपनीय रूप से जिला प्रशासन/पुलिस प्रशासन को उपलब्ध कराई जाए। 
खुली बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त ग्राम वासियों से अपील करते हुए कहा कि कोविड संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ रहा है 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले सभी व्यक्ति नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर कोविड टीका अवश्य लगवाए। कोविड महामारी से बचने हेतु मास्क अवश्य लगाए एवं दो गज की दूरी का पालन करें।
उन्होंने गेहूॅ कृषकों से अपील करते हुए कहा कि जनपद की गौशालाओं में संरक्षित गोवंश के बेहतर संरक्षण हेतु सभी गेहूॅ किसान निःशुल्क 01-01 कुन्टल भूसा दान के रूप में प्रदान करें।

126
16641 views
  
31 shares