ऑन डिमांड लग्जरी कारों की चोरी करने वाले अन्तराज्यीय गैंग का पर्दाफाश
मेरठ। थाना नौचन्दी पुलिस व नगर स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही के दौरान एनसीआर क्षेत्र में ऑन डिमांड लग्जरी कारो की चोरी करने वाले अन्तराज्यीय गैंग का पर्दाफाश करते हुए पुलिस टीम ने 4 शातिर बदमाशों केा पकडने में सफलता प्राप्त की।
पकडे गये गिरोह के सदस्यों के बारे में जानकारी देते हुए एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया की अभियुक्तों के कब्जे से विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी की गयी 06 कार व लॉक तोडने के उपकरण व एक अदद अवैध तमंचा बरामद किये गये है।