
कोटा की हर कॉलोनी में होगी 24 घंटे पेयजल आपूर्ति, अमृत 2.0 के टेंडर हुए जारी
कोटा। शहर की हर कॉलोनी में 24 घंटे निर्बाध पेयजल आपूर्ति का सपना अब साकार होने की दिशा में बढ़ चला है। 395 करोड़ रुपए की अमृत 2.0 योजना के तहत तैयार डीपीआर को मंजूरी मिलने के बाद अब जलदाय विभाग ने टेंडर प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी है। अमृत 2.0 के अंतर्गत कोटा उत्तर और दक्षिण नगर निगम क्षेत्र में 24 घंटे जलापूर्ति की सुविधा को सुनिश्चित करने के लिए अनेक स्तरों पर कार्य प्रस्तावित हैं। इन कार्यों में नई पाइपलाइन बिछाना, वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट (WTP) का निर्माण, ओवरहेड टैंक, पंप हाउस, घर-घर जल मीटरिंग और स्मार्ट कंट्रोल सिस्टम जैसी आधुनिक व्यवस्थाएं शामिल हैं। इस माह के अंत तक कार्य प्रारंभ होने की संभावना है और आगामी तीन वर्षों में, यानी 2027 तक कोटा को 24 घंटे जल आपूर्ति वाला प्रदेश का पहला शहर बन जाएगा।
अमृत 2.0 परियोजना का स्वरूप
योजना के अंतर्गत उत्तर निगम क्षेत्र के लिए 175 करोड़ व दक्षिण निगम क्षेत्र के लिए 220 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। दोनों क्षेत्रों में लगभग 400 किलोमीटर लंबी नई डिस्ट्रिब्यूशन पाइपलाइन बिछाई जाएगी। इससे शहर के पुराने क्षेत्रों में जर्जर हो चुकी पाइपलाइन बदली जाएगी। शिवाजी पार्क (डीसीएम रोड) पर 1000 लाख लीटर और रानपुर में 400 लाख लीटर क्षमता के दो वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट बनाए जाएंगे। साथ ही, 21 हजार कनेक्शन उत्तर और 22,500 दक्षिण क्षेत्र में दिए जाएंगे, जिससे कोटा की लगभग एक चौथाई आबादी सीधे लाभांवित होगी।
30 वर्षों की आवश्यकताओं का रखा ध्यान
इस परियोजना को कोटा शहर की अगले 30 वर्षों की जल आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए योजनाबद्ध ढंग से तैयार किया गया है। इसमें शहरी विस्तार, नवविकसित कॉलोनियाँ, प्रस्तावित एयरपोर्ट, औद्योगिक क्षेत्र और सरकारी संस्थानों की बढ़ती मांगों का समावेश करते हुए दीर्घकालिक समाधान सुनिश्चित किया गया है। नांता, थेकड़ा, देवली अरब, रायपुरा, धाकड़खेड़ी, रानपुर, नया गांव, आंवली रोझड़ी, विवेकानंद नगर, आरकेपुरम क्षेत्र को भी शामिल किया है । वहीं बालाकुंड, विज्ञाननगर, सुभाष नगर, महावीर नगर प्रथम, तृतीय, व छावनी-कोटड़ी क्षेत्र में जर्जर हो चुकी पाइपलाइन को बदलकर नई पाइपलाइन बिछाई जाएगी।
यह होंगे मुख्य निर्माण कार्य
रानपुर व शिवाजी पार्क में 1400 लाख ली. के वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट
कोटा विश्वविद्यालय के पास ब्रेक प्रेशर टैंक (2.17 करोड़) व रॉ वॉटर जलाशय व पम्प हाउस (6.40 करोड़)
अकेलगढ़ में नया पम्प हाउस, पुराने का जीर्णोद्धार
PLC/SCADA तकनीक से ऑपरेट होंगे वॉल्व व जल आपूर्ति प्रणाली
सभी क्षेत्रों में मास्टर कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग
15 नए ओवरहेड वॉटर टैंक
उत्तर निगम क्षेत्र:
प्रेम नगर (श्री राम रेयन्स के सामने) – 25 लाख लीटर
मधुबन कॉलोनी – 31 लाख लीटर
हनुमतखेड़ा (राजकीय स्कूल) – 20 लाख लीटर
सोगरिया – 10 लाख लीटर
जिंद बाबा मंदिर – 15 लाख लीटर
दक्षिण निगम क्षेत्र:
बालाकुण्ड – 12.5 लाख लीटर
जाट समाज – 20 लाख लीटर
पटवार ट्रेनिंग स्कूल – 20 लाख लीटर
आंवली ग्राम – 20 लाख लीटर
विवेकानंद नगर – 20 लाख लीटर
महावीर नगर द्वितीय – 12.5 लाख लीटर
महावीर नगर प्रथम – 10 लाख लीटर
सुभाष नगर – 20 लाख लीटर
सहायक अभियंता नगर उपखण्ड III – 15 लाख लीटर
फॉरेस्ट ऑफिस तालाब गांव – 9 लाख लीटर