logo

7 बच्चों की मां 20 साल के युवक से, विवाह करने को लेकर जिद पर अड़ी

मेरठ। सरधना के धर्मपुरा निवासी सात बच्चों की मां 20 साल के युवक से निकाह करने पर जिद पर अड़ गई।गुरुवार सुबह महिला अपने बच्चों को लेकर युवक के घर में धरने पर बैठ गई। युवक के परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी, लेकिन पुलिस ने भी प्रेम प्रसंग का मामला होने पर अपना पल्ला झाड़ लिया।

यह है पूरा मामला

सरधना के धर्मपुरा निवासी नाजरीन ने बताया कि करीब एक साल पहले मिस्ड कॉल के माध्यम से फतेहउल्लापुर निवासी साहिल से उसकी बातचीत हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हो गया और साहिल उसके घर आने लगा।

आठ दिन से साहिल उसका फोन नहीं उठा रहा है और ना ही उससे मिलने आ रहा है। गुरुवार को नाजरीन अपने बच्चों को लेकर साहिल के घर पहुंच गई और उससे निकाह करने की जिद पर अड़ गई।

मामला बढ़ते देख साहिल एसएसपी कार्यालय पहुंचा और एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर नाजरीन पर ब्लैकमेल कर लाखों रुपये हड़पने का आरोप लगाया। साहिल ने बताया कि कुछ दिनों पहले नाजरीन ने उसे जहरीला पदार्थ देकर मारने की कोशिश की थी। अब महिला उसे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रही है।

थाना प्रभारी अशोक कुमार का कहना है कि पुलिस टीम मौके पर गई थी। महिला ने साहिल से निकाह करने की बात कही है। दोनों एक साल से हैदराबाद में साथ रह रहे थे।

6
1247 views