logo

सीआर पार्क में शर्मनाक घटनाः इनकी चली तो दिल्ली में मछली खाने पर रोक लगेगी?

हिन्दू संगठन के लोगों ने दिल्ली के सीआर पार्क फिश मार्केट में बंगाली मछली दुकानदारों को धमकाया। उन्हें वहां मछली का कारोबार बंद करने के लिए कहा गया। इसका वीडियो वायरल है। टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने यह वीडियो शेयर किया है। बीजेपी ने इस हिन्दू संगठन से फौरन दूरी बना ली है। हालांकि आरएसएस और बीजेपी मांसाहार विरोधी अभियान चलाते रहते हैं।
दिल्ली के चितरंजन पार्क इलाके का एक वीडियो वायरल है जिसे तृणमूल काँग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। महुआ मोइत्रा ने अपने पोस्ट में लिखा है कि देखिए किस तरह भाजपा के भगवा गुंडे चितरंजन पार्क के मछली खाने वाले बंगालियों को धमका रहे हैं। लोगों का कहना है कि पिछले साठ सालों में ऐसा कभी नहीं हुआ।

1
860 views