फतेहपुर कोट न्यूज़ :-
फतेहपुर कोट गाँव की बिजिली की तार का ये हाल है और पोल का भी इसमें कई बार कम्प्लेन और तार और पोल का बिल पास होने के बाद भी अभी तक चेंज नहीं हुवा है।बिजिली विभाग क्या किसी बड़ी दुर्घटना का इन्तेजार कर रही है। इसकी कही बार शिकायत करने के बाद भी कुछ नहीं हुवा।जे.ई गुलाब चंद्र जी बोल रहे काम नहीं होगा। लोग शिकायत कर कर के थक चुके है। बिलजी विभाग बड़ी दुर्घटना का इन्तेजार कर रही है ।