
ईद का पर्व हमें सिखाता है की हमें अपने कर्मों और इरादों को शुद्ध रखना चाहिए : डा. मनजीत सिंह
प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता डा. मनजीत सिंह दहिया ईद-उल-फितर की मुबारकवाद देने नुरानी मस्जिद पीरवाली गली, कबीर काॅलोनी रोहतक पहुंचे
रोहतक । भारतीय जनता पार्टी भूजल संरक्षण विभाग हरियाणा के प्रदेश मीडिया प्रमुख, भारतीय अनुसूचित जाति पिछड़ा एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष, वरिष्ठ भाजपा नेता डा. मनजीत सिंह दहिया लाखनमाजरा आज ईद-उल-फितर की मुबारकवाद देने नुरानी मस्जिद पीरवाली गली, कबीर काॅलोनी रोहतक पहुंचे। डा. मनजीत सिंह दहिया ने कहां की ईद-उल-फितर का पर्व हमें यह याद दिलाता है कि हम सभी को दूसरों की मदद करनी चाहिए और असली खुशी भी दूसरों की मदद करने से अधिक होती है। उन्होंने कहां की ईद का दिन एक ऐसा दिन है जिसे हमें खुशी, प्यार और भाईचारें के प्रतीक के रूप में मनाते है। प्रख्यात समाज सेवी डा. मनजीत सिंह दहिया लाखनमाजरा ने बताया की ईद का पर्व हमें सिखाता है कि हमें अपने कर्मों और इरादों को शुद्ध रखना चाहिए। वहीं इसी दिन मुस्लमान भाई एक दूसरे से गले मिलकर अपने दुखों और सुखों को सांझा करते हैं और यह संदेश देते हैं कि असली खुशी दूसरों के साथ मिलकर ही प्राप्त की जाती है। उन्होंने बताया की ईद का दिन उन सभी कठिनाईयों और बलिदानों का सम्मान होता है जो उन्होंने पूरे महीने किये होते हैं। इस अवसर पर मौलाना जकरीया, हरीश प्रधान, याकूब भाटी युवा प्रधान, सलीम खान, रविन्द्र बेदी, आयुब, एडवाकेट जयकिशन, हसीन, याकूब खान, मुस्लिम यूथ फांउडेशन के आरिफ पंवार, फरमान, अनवर खान, राशीद, साहिल, सचिन कायत, मोसीन, शफीक, आरिफ पंवार, फरमान, अनवर खान, शहनाज, शोयब, आबिद सहित सैकड़ों मुस्लिम समाज के लोगों ने प्रख्यात समाज सेवी डा. मनजीत सिंह दहिया लाखनमाजरा को ईद पर्व की मुबारकवाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की वहीं डा.ए.पी.जे. अब्दुल कलाम नूरानि समिति रजि. के प्रधान हरीश, सचिव मो. याकूब, कोषाध्यक्ष मुस्तफा, मंदीप कुमार आबिद, मोसीन व शफीक सहित हजारों गणमान्य व्यक्तियों ने नमाज अदा कर देश में अमन व चैन की दुआ मांगी।
भाजपा नेता प्रख्यात समाज सेवी डा. मनजीत सिंह दहिया लाखनमाजरा ने कहां की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विश्व के एकमात्र ऐसे नेता है जो अपने देश के नागरिकों से नियमित संवाद करने के साथ-साथ उनका ज्ञानर्वधन भी करते हैं।