logo

वार्षिक परीक्षा परिणाम हुआ घोषित, उत्कृष्ट स्थान लाने वाले को मिलेगा निःशुल्क शिक्षा श्रीराम पब्लिक स्कूल देगा निःशुल्क शिक्षा






सलेमपुर/देवरिया (उत्तर प्रदेश)
सलेमपुर नगर के श्रीराम पब्लिक स्कूल ठाकुर गौरी सलेमपुर में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के निदेशक विकाश गुप्ता प्राचार्या संध्या गुप्ता ने माँ सरस्वती के प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित तथा माल्यार्पण कर प्रारंभ किया ततपश्चात विद्यालय के मेधावियों को अंक प्रमाण पत्र, मेडल, शिल्ड आदि देकर पुरस्कृत किया गया इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्रीरामचंद्र गुप्ता के द्वारा एक अहम फैसला लेते हुए ये बताया गया कि प्रत्येक वर्ष विद्यालय के सभी कक्षाओं में उत्कृष्ट स्थान लाने वाले को निःशुल्क शिक्षा दिया जाएगा,विद्यालय के प्रधानाचार्या संध्या गुप्ता ने कहा कि प्रबंधन समिति द्वारा लिए गया इस फैसले से बच्चों के मन में कॉम्पटीशन का भाव तेजी से बढ़ेगा, क्लास नर्सरी से आठवीं तक के मेधावी जिन बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दिया जाएगा उनमें प्री-प्राइमरी से अर्चिता गुप्ता-नर्सरी, रेयांश कुमार(एल के जी), संस्कार सिंह (यूं के जी) प्राइमरी से श्वेता कुमारी कक्षा 1, पलक यादव कक्षा 2,आदर्श ठाकुर कक्षा 3, जागृति शर्मा कक्षा 4, अनन्या शर्मा 5, तथा जूनियर से गुड़िया गुप्ता कक्षा 6, ज्योति कुशवाहा 7 , आयुष शाह कक्षा 8, आदि को चयनित किया गया। उक्त अवसर पर विद्यालय के अध्यापक/अध्यापिकाओ में लक्ष्मीकांत दुबे,आरिफ अंसारी,अभय चंद्र,प्रियांशु पाण्डेय, राहुल सिंह,अजित यादव, पूनम , जया ,शालिनी , शिम्पी , संजना , अंशिका म,काजल आदि उपस्थित रहें।

103
8516 views