logo

बुक रिव्यू पर असाइनमेंट का अवलोकन।

खरखौदा/सोनीपत/सोमपाल सैनी - 7988804545, 8950236002

कन्या महाविद्यालय खरखौदा में अंग्रेजी विभाग द्वारा डॉ.सीमांत के नेतृत्व में तथा प्राचार्या डॉ. प्रमिला की अध्यक्षता में 'पुस्तक अवलोकन' (बुक रिव्यू) नामक कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं में पुस्तक पढ़ने की रुचि को विकसित करना रहा। डॉ. सीमांत ने बताया कि बुक रिव्यू नामक अध्याय छात्राओं के पाठ्यक्रम में भी सम्मिलित है।

इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्राएं पढ़ने के साथ-साथ प्रत्यक्ष रूप में बुक रिव्यू करना सीख जाएंगी। उन्होंने छात्राओं को 20 दिन का समय दिया कि महाविद्यालय के पुस्तकालय से छात्राएं अपनी रुचि के अनुरूप कोई भी पुस्तक लेकर पढ़े और उस पर अपने विचार रखें।

छात्राओं ने पहले लिखित में अपने विचार असाइनमेंट के रूप में डॉ. सीमांत के पास जमा करवाएं और फिर इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्राओं ने उपस्थित स्टाफ सदस्यों और अन्य छात्राओं के सामने पढ़ी हुई पुस्तक पर अपने विचार व्यक्त भी किए।

इस अवसर पर प्राचार्या ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि बुक रिव्यू करना कोई आसान काम नहीं है क्योंकि पूरी पुस्तक को पढ़कर बहुत कम शब्दों में हमें अपनी प्रतिक्रिया देनी होती है। अतः पूरी पुस्तक को कम से कम दो-तीन बार ध्यान से पढ़ना होता है तब कहीं जाकर हम उसके विषय में विचार रख पाते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि आज के समय में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करवाने की सख्त आवश्यकता है क्योंकि तकनीकी विकास के कारण विद्यार्थी पुस्तकों से दूर होते जा रहे हैं और उनमें पढ़ने की रुचि निरंतर काम हो रही है ऐसे प्रयास विद्यार्थियों को पुस्तकों से जोड़ने का काम करते हैं।

इस अवसर पर डॉ. नमिता, डॉ. सारिका और डॉ. प्रमिला ने छात्राओं द्वारा बनाई गई बुक रिव्यू पर असाइनमेंट का अवलोकन किया और छात्राओं के मेहनत और लगन के प्रशंसा भी कीl कार्यक्रम में बीए द्वितीय वर्ष की 25 छात्राओं ने हिस्सा लियाl

347
18181 views