logo

शेयर मार्केट ट्रेडिंग के नाम पर एक करोड़ से अधिक की ठगी, गिरोह को बैंक खाता उपलब्ध कराने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार

रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्यप्रदेश
क्राईम ब्रान्च (सायबर) जिला भोपाल की टीम ने शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 1,22,50,000 रुपये ठगी करने वाले सातिर गिरोह को बैक खाता उपलब्ध कराने वाले आरोपीगण को कूच बिहार से गिरफ्तार कर भेजा सलाखो के पीछे।पीड़ित फरियादी निवासी भोपाल का शिकायत आवेदन पत्र प्राप्त हुआ था जिसमें अप्रैल 2024 के अन्त में किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वार व्हाटसप् ग्रुप C57 Accel Student में जोड़ा उसके बाद उस ग्रुप में शेयर मार्केट मै इन्वेस्ट करने के नाम पर बात हुई। उसके बाद वाटसअप पर विभिन्न मौबाइल नंबर से एक महिला से इन्वेस्ट के संबंध में बात हुई जिसने बताया कि हमारी कंपनी में इन्वेस्ट करने पर कम समय में अधिक प्रॉफिट कमाया जा सकता है। उसके बाद शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के लिये उक्त महिला के द्वारा फरियादी को ACVVL ONLINE नामक एप्लीकेशन की लिंक भेजी जिसे डाउनलोड करने के बाद उपयोग करने के लिये यूजर नेम एवं पासवर्ड दिया गया था। पैसे जमा करने के लिये वाटसअप पर अकाउण्ट नंबर दिया जाता था। उनके द्वारा दिये गये बैंक खाते में पैसा जमा करने के बाद जमा की रसीद वाटसअप ग्रुप पर भेजी जाती थी। पीड़ित फरियादी के द्वारा लगभग दो महीने की अवधि में कुल 1,22,50,000 रुपये जमा किये जा चुके है। इसके बाद जब फरियादी ने वॉलेट से अपना प्रोफिट निकालना चाहा तो उनके द्वारा बताया गया कि प्रोफिट का 20 प्रतिशत आपको जमा करना होगा तब आप आपका पैसा निकाल सकेंगे। इस प्रकार फरियादी के साथ शेयर मार्केट में इन्वेस्ट के नाम पर कुल 1,22,50,000 रुपये की धोखाधड़ी की गई थी। शिकायत आवेदन एवं जॉंच मे आये तथ्यी के आधार पर फरियादी के साथ धोखाधड़ी में प्रयुक्त व्हाटसएप्प मोबाइल नंबर , ACCEL ONLINE नाम के एप्लीकेशन, बैंक खातों के उपयोकर्ताओं के द्वारा आवेदक के साथ शेयर मार्किट में इन्वेस्ट करने के नाम पर 1,22,50,000 रुपये की धोखाधड़ी करना पाया गया जिस पर अपराध दर्ज कर विवेचना मे लिया गया। जिसको गंभीरता से लेते हुये कार्यवाही प्रारंभ की गई।आरोपी के द्वारा लोगो को फर्जी शेयर ट्रेडिंग ACVVL ONLINE नामक एप्लीकेशन की लिंक भेजकर जिसे डाउनलोड करने के बाद यूजर आई.डी. पासवर्ड बनवाकर कम समय मे अधिक मुनाफा देने के नाम पर शेयर ट्रेडिंग करने का बोलकर फर्जी खातो मे पैसा जमा करवा लेते थे। उसके बाद फर्जी शेयर ट्रेडिंग एप मे अधिक मुनाफा दिखा देते थे। जब पीडित पैसे निकालने के लिये बोलते थे तो आरोपियो के द्वारा टेक्स के नाम पर और पैसो की मांग करते थे। एप पर अधिक पैसा जमा होने पर विथड्रोल को बंद कर देते थे। गिरफ्तार आरोपीयों के द्वारा बैंक खाते खुलवाकर साइबर अपराधियों को बेंचे जाते थे एवं इन खातों में पैसा आने पर अन्य बैंक खातों में ऑनलाइन स्थानांतरित कर दिया जाता था। जिसके लिए आरोपियों को प्रति लेन-देन के हिसाब से पैसा मिलता था। आरोपियो को ठगी मे उपयोग किये जाने वाले फर्जी बैंक खातो को उपलब्ध कराने पर आरोपीयों द्वारा प्रति खाता 50000 रुपए लिये जाते थे। मामले में सायबर क्राईम जिला भोपाल की टीम द्वारा कार्यवाही करते अपराध में उपयोग किये गये फर्जी बैंक खाते बेचने वाले आरोपीयों को कूच बिहार एवं अन्य को नागपुर महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया एवं अपराध में प्रयुक्त 6 मोबाइल फोन, 19 सिम कार्ड, 12 ATM कार्ड, 2 चेकबुक , 11 बैंक पासबुक व अन्य दस्तावेज जप्त किये गये है। सायबर काईम संबंधित घटना घटित होने की सूचना भोपाल सायबर क्राइम के हेल्पलाइन नम्बर 9479990636 अथवा राष्ट्रीय हेल्पलाईन नंबर 1930 पर दें ।

4
187 views