
फर्जी दस्तावेजों से हरियाणा पुलिस में नौकरी पाने का आरोप, एक और मामला दर्ज।
फर्जी दस्तावेजों से हरियाणा पुलिस में नौकरी पाने का आरोप, एक और मामला दर्ज।
खरखौदा/सोनीपत/हरियाणा/सोमपाल सैनी - 7988804545, 8950236002
*आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे नौकरी से हटाने
हरियाणा के जिला सोनीपत की तहसील खरखौदा के गाँव सिसाना के एक व्यक्ति द्वारा हरियाणा पुलिस महानिदेशक को शिकायत देते हुए गाँव के ही एक युवक पर गलत दस्तावेजों के आधार पर हरियाणा पुलिस में नौकरी पाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की गई है। शिकायत पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।
सिसाना के जगमेंद्र सिंह का आरोप है कि गांव के ही एक युवक ने आठवीं कक्षा में कंपार्टमेंट आने पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौंवी कक्षा में दाखिला ले लिया और उसके बाद अगामी पढ़ाई करते हुए वह हरियाणा पुलिस में भी भर्ती हो गया।
शिकायतकर्ता का कहना है कि उसने मामले को लेकर फरीदाबाद पुलिस से जांच की मांग की थी। जांच को लेकर जब उसने आरटीआइ मांगी तो उसे मिले रिकार्ड के अनुसार आरोपित द्वारा 1997 में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा आयोजित आठवीं कक्षा की परीक्षा दी गई थी।
जिसमें उसका कंपार्टमेंट आया था, जोकि आज तक भी क्लीयर नहीं हुआ है। जबकि आरोपित नौवीं कक्षा में दाखिला लेने के साथ ही आगामी पढ़ाई करते हुए हरियाणा पुलिस की नौकरी भी प्राप्त कर चुका है।
ऐसे में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे नौकरी से हटाने, अब तक पाई गए वेतन की वसूली करने संबंधी शिकायत जगमेंद्र द्वारा की गई थी।
जिस पर खरखौदा पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। बीते सप्ताह भी एक ऐसा ही मामला सिसाना गांव से आ चुका है, जिसमें भी पुलिस ने केस दर्ज किया था।