logo

योगी सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने मीडिया से रूबरू हुए कैंट विधायक अमित अग्रवाल

मेरठ। केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा जनता के लिये इतनी लाभकारी योजनाओं को चलाया जा रहा है जिनका वर्णन एक दिन में किया जाना संभव नही हैं यह बात कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने कही। योगी सरकार के सेवा, सुरक्षा सुशासन के 8 वर्ष पूर्ण होने पर तथा योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 3वर्षों के पूर्ण होने पर कैंट विधानसभा क्षेत्र में कराये जा रहे कार्यों के बारे में भाजपा विधायक ने बताया की उनके द्वारा अब तक कैंट विधानसभा क्षेत्र में 6 अरब पच्चीस करोड 21 लाख रूपये के विकास कार्यों को कराया जा चुका है जबकी 33 करोड 34 लाख रूपये के विकास कार्य प्रस्तावित है। कैंट विधायक ने कहा कि उनके द्वारा कचहरी परिसर में वादकारियों के लिये 20 व्यक्तियों की क्षमता वाली लिफ्ट का निर्माण कराया गया।

रेलवे द्वारा कंकरखेडा फ्लाईओवर फाटक के नीचे जनता की सुविधा के लिये 4 अंडरपास का निर्माण, गति शक्ति योजना अन्तर्गत कैंट स्टेशन के पश्चिम में कंकरखेडा में विश्राम स्थल, टिकट विंडो, द्वितीय प्रवेश द्वार, पार्किंग स्थल सहित स्टेशन का नवीनीकरण, फल एवं खाद्य प्रसंस्करण यूनिट मोदिपुरम में आदि मुख्य है जबकी बच्चा पार्क से तहसील तक एलिवेटिड रोड, कचहरी परिसर में मल्टीलेवल पार्किंग आदि का निर्माण जल्द हो जायेगा।

प्रेस वार्ता में भाजपा महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तौगी, संजीव रस्तौगी, वरूण अग्रवाल व अंकित सिंधल तथा अमित शर्मा आदि विश्ेाष रूप से उपस्थित रहै।

8
2497 views