logo

सोशल मीडिया के खिलाफ युवा भाजपा नेता ने ज्ञापन दिया

मेरठ। सोशल मीडिया चैनलों के खिलाफ युवा भाजपा नेता अंकित चौधरी ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए डीएम के माध्यम से केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्वनी वैष्णव को एक ज्ञापन प्रेषित किया।अंकित चौधरी ने कहा कि भारत में 90 करोड के करीब इन्टरनेट यूजर है भारत अपनी सभ्यताओं, विरासतों और संवेदनाओं के लिये विश्व में जाना जाता है।

लेकिन कुछ समय से सोशल मिडिया पर ज्यादा लाईक और कमैन्ट के लिये लोग अपनी इन्सानियत तक भूल चूके हैं। जिसका ताजा उदाहरण मेरठ ब्रहम्पुरी में हुये निर्मम हत्याकाण्ड है जिसमें एक पत्नी ने अपने पति को काट कर ड्रम में भर दिया एक मॉ ने अपने बेटे को खोया, बहन ने भाई को, बच्चों ने पिता को और न जाने कितने रिश्ते कत्तलेआम हो गये।

इस दौरान उनके साथ सौरभ पंडित, रिंकू वर्मा, शिवम शर्मा, सौरव अत्री, नित्यम नामदेव, अभिलाष तोमर, रोहताश शर्मा, लव ठाकुर आदि मौजूद रहे।

12
277 views