logo

17 वर्ष पूर्व सिजेरियन के दौरान डॉक्टर ने पेट में छोड़ी थी कैंची अब हुआ खुलासा

17 साल बाद चला पता सर्जरी कर निकाला गया


सलेमपुर/देवरिया (उत्तर प्रदेश)


सलेमपुर नगर के इचौना पश्चिमी निवासी अरविंद पाण्डेय जो कि कोऑपरेटिव सोसाइटी पंचायत उपनिदेशक के पद पर कार्यरत है और लखनऊ के इन्दरा नगर में निवास करते है । इनकी पत्नी ने 26 फरवरी 2008 में लखनऊ के एक नमी नर्सिंग होम में सर्जरी से बच्चे को जन्म दिया ।इसके कुछ समय बाद से ही इनकी पत्नी के पेट में दर्द रहने लगा इस समस्या के इलाज के लिए अरविंद पाण्डेय अपनी पत्नी को उसी नर्सिंग होम के डॉक्टर से दिखाया जिसपर उनके द्वारा कुछ दवाएं देकर साधारण दर्द होना बताया और लंबे समय तक यह प्रक्रिया चलती रही और धीरे धीरे 17 साल बीत गए अब कुछ समय पूर्व अरविंद पाण्डेय ने परेशान हो कर अपनी पत्नी का एक्सरे कराया तो पेट में कैची होने का पता चला । फिर केजीएमयू के एक डॉक्टर से दिखाने पर उन्होंने दुबारा सर्जरी कर कैची निकलने की राय दी जिसपर सर्जरी कर कैची निकाली गई ।इस संदर्भ में अरविंद पाण्डेय ने लखनऊ के गाजीपुर थाने में तहरीर दी है ।

7
1116 views