logo

कोर्ट परिसर में अधिवक्ता-पुलिसकर्मी आमने सामने,जाने पूरा माजरा

बीकानेर। शहर की सदर थाना क्षेत्र स्थित कोर्ट परिसर में पुलिस और अधिवक्ता आमने-सामने हो गए। और देखते ही देखते नौबत हाथापाई तक पहुंच गई। जानकारी मिली है कि कोर्ट परिसर में गाड़ी खड़ी करने की बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके चलते वहां खड़े एक ट्रैफिक पुलिस कर्मी और अधिवक्ता के बीच बहस हुई और बाद में यह बहस हाथापाई में बदल गई। मामला गंभीर होता देख अधिवक्ता भी बड़ी संख्या में इक_ा हो गई और बद सलूकी करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। जानकारी मिली है कि पुलिस भी हाथापाई करने वाले अधिवक्ताओं पर कार्रवाई की बात करने लगी। माहौल इस कदर गरमा गया कि देखने वालों की भीड़ कोर्ट परिसर में जमा हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच समझाईश के लिये वार्ता की जा रही है।

मीडियाकर्मी का मोबाइल छिनने का भी प्रयास
बताया जा रहा है कि इस दौरान मौके पर पहुंचे मीडियाकर्मी का भी मोबाइल अधिवक्ताओं की ओर से छिनने का प्रयास किया गया। लेकिन वे छिन नहीं पाएं। मामले को लेकर बड़ी संख्या में पुलिस व अधिवक्ता कोर्ट परिसर में पहुंच गये।

7
171 views