logo

कोटा में तीन दिवसीय कब बुलबुल उत्सव न्यू किड्स वर्ल्ड स्कूल में मनाया

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय कोटा के तत्वाधान में कब बुलबुल उत्सव दिनांक 27 से 29 मार्च 2025 तक न्यू किड्स वर्ल्ड स्कूल आर्यसमाज विज्ञान नगर कोटा में आयोजन किया जा रहा है। बृज सुन्दर मीना सी. ओ. स्काउट कोटा ने बताया कि जिसमें जिला कोटा से विभिन्न विद्यालयों से भाग ले रहे हैं इस 3 दिवसीय कब बुलबुल उत्सव में बड़ी सलामी छोटा घेरा कब द्वारा बनाया गया , घेरे के गीत, टोटम पोल, बुलबुल ट्री , मोगली की कहानी ,जंगल खेल ,आधी की जानकारी प्रदान की गई।

प्रीति कुमारी सी ओ गाइड ने बताया कि उद्घाटन समारोह में आज आर के शर्मा न्यू किड्स ग्रुप के चेयरमैन एवं उपप्रधान व जिला युक्त कब यज्ञदत्त हाडा, मोहित गौतम वार्ड पार्षद के समक्ष उद्घाटन सत्र में बुलबुल ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर मनराज गुर्जर, अविनाश मालव, गिरीशा कुमारी, मीनाक्षी महावर, जेमिनी नागर, मनीषा, सुनीता खारोल, अलका सोनी, पायल कुमारी, नीलम पारेता, मनोज यादव और कब बुलबुल प्रभारी उपस्थित रहे। कब बुलबुल उत्सव के द्वितीय दिवस पर भी विभिन्न कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताएं आयोजन की जावेगी

11
697 views