
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सोनभद्र में माता सरस्वती की प्रतिमा स्थापित
सोनभद्र, 27 मार्च 2025 – राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, सोनभद्र में आज माता सरस्वती की भव्य प्रतिमा की स्थापना की गई। शिक्षा की देवी के रूप में पूजित माता सरस्वती की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा पूरे विधि-विधान के साथ संपन्न हुई। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रो. जी. एस. तोमर, कुलसचिव डॉ. अमोद कुमार तिवारी, अधिष्ठाता (शैक्षणिक) डॉ. हिमांशु कटियार, अधिष्ठाता (छात्र कल्याण) डॉ. देवेंद्र कुमार त्रिपाठी सहित संस्थान के समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी एवं छात्र उपस्थित रहे।
इस धार्मिक आयोजन में डॉ. रवि प्रताप सिंह, डॉ. विकास तिवारी, डॉ. विजय प्रताप सिंह, डॉ. हरिश्चंद्र उपाध्याय, श्री पीoकेo वर्मा, श्रीमती कल्पना सिंह, डॉ. भवना अरोरा, डॉ. अभिनव अरोड़ा, श्री सिकंदर, श्री प्रशांत सिंह, डॉ. राजकुमार पटेल, श्री रामेश्वर वैश्य, डॉ. मैनेजर यादव, डॉ. अनुराग सेवक, डॉ. आशीष रंजन मिश्रा समेत अन्य प्राध्यापकों ने माता सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किए।
इसके साथ ही नॉन-टीचिंग स्टाफ के श्री रोहित शुक्ला, श्री विकास त्रिपाठी, श्री अरविंद कुमार चंद्रवंशी, श्री आनंद कुमार, श्री सूरज चंद्रवंशी, श्री सूरज सिंह, श्री कौशल कुमार, श्री अमित कुमार सहित सभी कर्मचारियों ने भी माता सरस्वती का आशीर्वाद लिया।
संस्थान के निदेशक प्रो. जी. एस. तोमर ने इस अवसर पर कहा कि “माता सरस्वती ज्ञान, विद्या और बुद्धि की देवी हैं। किसी भी शिक्षण संस्थान के लिए उनका पूजन और उनके प्रति श्रद्धा अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस प्रतिमा की स्थापना से संस्थान में शिक्षा और शोध के क्षेत्र में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा।”
इस शुभ अवसर पर भजन-कीर्तन एवं हवन-पूजन का आयोजन भी किया गया, जिसमें छात्रों और शिक्षकों ने पूरे श्रद्धा-भाव से भाग लिया। आयोजन के समापन पर सभी उपस्थितजनों के लिए प्रसाद वितरण किया गया।
इस अवसर को संस्थान के सभी सदस्यों ने एक शुभ शुरुआत के रूप में स्वीकार किया और संकल्प लिया कि वे माता सरस्वती के आदर्शों को अपनाते हुए शिक्षा और नवाचार के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करेंगे।