logo

उद्यम पंजीकरण हेतु एक दिवसीय जागरूकता शिविर

उद्यम पंजीकरण हेतु एक दिवसीय जागरूकता शिविर

जमशेदपुर (झारखंड)। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (MSME) मंत्रालय, भारत सरकार की RAMP योजनान्तर्गत MSME इकाइ‌यों के जागरूकता-सह-उद्यम पंजीकरण शिविर का आयोजन जिला उद्योग केंद्र, कैम्प कार्यालय जमशेदपुर पुराना कोर्ट परिसर, साकची, जमशेदपुर के सभागार में दिनांक 29/03/2025 को पूर्वाह 11.00 बजे से किया गया है।

जिले के वैसे सभी उद्यमी / व्यवसायी तथा PMFME/PMEGP/PM-विश्वकर्मा एवं अन्य योजना के निबंधन हेतु इच्छुक लाभार्थी, निर्धारित तिथि को अपनी इकाई के निबंधन हेतु आधार कार्ड पैन कार्ड पैन कार्ड, बैंक पासबुक एवं आधार लिंक्ड मोबाइल के साथ जागरूकता-सह-उद्यम पंजीकरण शिविर में भाग लें।

15
665 views