घोषणा के बावजूद भी नहीं उठाया कोई ठोस कदम- विधायक इंदुराज नरवाल
हल्का बरोदा से विधायक इंदुराज नरवाल ने बताया की उन्होने हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दौरान बरोदा विधानसभा उपचुनाव के समय हलके के गाँव बरोदा और भैंसवाल कलां में घोषित महिला कॉलेजों के निर्माण का मुद्दा उठाया। यह कॉलेज क्षेत्र की बेटियों को उच्च शिक्षा का अवसर देने के लिए बेहद ज़रूरी हैं, लेकिन सरकार की उदासीनता के चलते यह अब तक अधर में लटके हुए हैं।उन्होने कहा पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा की गई इस घोषणा के बावजूद, आज तक सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। सवाल के जवाब में शिक्षा मंत्री ने कहा कि पंचायत विभाग द्वारा ज़मीन उपलब्ध करा दी गई है और आगामी तीन वर्षों के भीतर दोनों गाँवों में महिला कॉलेजों का निर्माण पूरा कर दिया जाएगा। उन्होने कहा सवाल यह है कि जब घोषणा वर्षों पहले हो चुकी थी, तो अब तक काम क्यों नहीं हुआ? । अब देखना यह होगा कि सरकार वास्तव में कॉलेजों का निर्माण करवाती है या फिर यह भी सिर्फ़ एक जुमला बनकर रह जाता है।