logo

यमुना के साथ पक्का बांध बनाकर बाढ से बचाव के साथ दिल्ली तक अल्टरनेट मार्ग की रखी मांग

बजट सत्र के दौरान सोनीपत जिला के राई हलका के विकास के लिए राई की विधायक कृष्णा गहलावत ने अपने क्षेत्र की प्रमुख मांगे रखी और उन्हें सरकार से पूर्ण करवाने का मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी से अनुरोध भी किया। उन्होंने कहा कि राई हलका के गांवों को यमुना नदी में आने वाली संभावित बाढ़ से बचाव के लिए दिल्ली की सीमा तक पक्का बांध बनवाने का मांग रखी। उन्होंने कहा कि इससे एक ओर जहां बाढ़ के पानी से किसानों की फसल सुरक्षित रहेगी वहीं दूसरी ओर दिल्ली तक जाने का अतिरिक्त मार्ग भी तैयार होगा। इसके अलावा राजीव गांधी एजुकेशन सिटी के लिए राई हल्के के कई गांव जैसे पतला, बढख़ालसा, नांगल, सेवली व अन्य कई गांव की जो जमीन अधिग्रहण हुई थी उनका मुआवजा देने में आउटइज प्लॉट देने का मामला कई वर्षों से लंबित है। इसका कमेटी या सीएएचएसवीपी के द्वारा निपटान किया जाए, ताकि किसानों को राहत मिल सके।
इसी तरह नगर निगम में शामिल किए गए गांव रेवली, गढ़ शाहजहानपुर आदि के जरूरतमंद व्यकितयों को आवश्यकतानुसार प्लॉट आवंटित किए जाएं और कूड़ा डालने की जगह प्रदान की जाए। काफी पुराने बने हुए मकानों जिनकी जमीन को सरकार की ओर से एक्वायर किया गया था, इन मकानों के मालिकों को उनका मालिकाना हक दिलाया जाए। राई हल्के के औद्योगिक एरिया में स्थित गांव सबौली, जठेड़ी, नाथूपुर आदि में एचएसआईडीसी के खाली प्लॉटों में अपशिष्ट उपचार संयंत्र लगाकर फैक्ट्रियों के गंदे पानी की निकासी का स्थाई प्रबंध किया जाए, ताकि लोगों को गंदगी से निजात मिल सके। इसके अतिरिक्त राई हल्के के सबसे बड़े गांव मुरथल में पिछले 50 वर्षों से बसी हुई कालोनियां जोकि अवैध हैं उन्हें वैध किया जाए। इसके साथ-साथ उन्होंने हल्के में 40 के करीब अवैध कालोनियां को भी वैध बनाने की किए जाने की मांग रखी। विधायक कृष्णा गहलावत ने कहा कि एनसीआर क्षेत्र की किसानों की मांग के अनुसार किसानों के ट्रैक्टर का रजिस्ट्रेशन 10 साल से बढाकर 20 साल की अवधि तक करने की भी मांग रखी। उन्होंने खादर के जाखोली गांव में लड़कियों के कॉलेज के भवन निर्माण करने की मांग भी रखी।

1
88 views