फिनग्रोथ को-ऑपरेटिव बैंक का वार्षिक ग्राहक सम्मेलन का आयोजन किया गया
जयपुर l बुधवार दिनांक 26 मार्च 2025 को चौड़ा रास्ता, गोलछा सिनेमा के सामने, फिनग्रोथ को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड में वार्षिक ग्राहक सम्मेलन का आयोजन किया गया l जिसमें ग्राहकों को ऋण देने एवं सावधि जमा खाता, ग्राहकों की जरूरतों को समझा गया एवं समाधानों पर चर्चा की गई एवं स्पष्ट योजना बनाई गई, जिससे ग्राहक संतुष्ट हो सके, कार्यक्रम के दौरान प्रबंध निदेशक सुनील पामेचा, कार्यकारी निदेशक रामबाबू जैन, शाखा प्रबंधक पंकज अजमेरा एवं समस्त स्टाफगण मौजूद रहा। सभा के दौरान बैंक के ग्राहक एस के गुप्ता, आलोक बंसल, केदावत जी, मनोज भार्गव, मुरारीलाल मित्तल एवं शाखा के अन्य ग्राहक मौजूद रहे l सभी ग्राहकों से बैंकिंग के संबंध में सौहार्दपूर्ण वार्तालाप हुई, इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार देवी लाल बैरवा भी शाखा में उपस्थित रहे।