
बोकारो : कुकर्मी पिता को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दुष्कर्म मामले में आरोपी पिता ने जुर्म कबूल किया|
बोकारो में एक पिता ने अपनी ही नाबालिक बेटी के साथ अपने एक दोस्त के साथ मिलकर मुंह काला किया और जब मामला पुलिस के पास पहुंचा तो फरार हो गया। उसके दोस्त को तो 17 मार्च को ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था लेकिन कुकर्मी पिता आज पुलिस के हाथ लगा।
बालीडीह थाना क्षेत्र में Holi की रात एक पिता ने अपने दोस्त के साथ मिलकर अपने 11 वर्षीय बेटी के साथ घंटों मुंह काला किया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 15 मार्च को पत्नी से छुपाकर बेटी को पड़ोसी के घर जाने के बहाने से बाहर ले गया। बाहर उसका दोस्त गाड़ी लेकर इंतजार कर रहा था। थोड़ी दूर स्थित एक पहाड़ी पर दोनों उसे लेकर गए और फिर इन दोनों ने बारी - बारी से मासूम के साथ राक्षसी कृत्य किया।
मानवता को शर्मशार करने वाली इस कुकृत्य के बाद जब बच्ची घर लौटी तो दर्द से कराह रही थी। मां को उसने सब बता डाला। मां ने किसी तरह रात काटी और सुबह होते ही थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। 16 मार्च को दर्ज हुए एफआईआर के बाद पुलिस ने बच्ची का मेडिकल करवाया और अभियुक्तों की गिरफ्तारी का सघन प्रयास शुरू किया। जल्द ही पिता का दोस्त लखी चन्द्र को गिरफ्तार कर लिया गया। इसका भी मेडिकल हुआ।फरार पिता को 25 मार्च को गिरफ्तार करने में पुलिस सफल हुई।
एसपी, बोकारो मनोज स्वर्गीयारी के अनुसार इस केस को हम फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाएंगे ताकि जल्द से जल्द इन्हें सख्त सजा मिल सके।