logo

27 को सवायजपुर में होगा वृहद रोजगार मेले का आयोजन

★विधायक सवायजपुर रानू सिंह के प्रयासों से 4000 पदों के लिये होगा साक्षात्कार★

★संवाददाता : विजय अवस्थी★

हरदोई। युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए सवायजपुर विधानसभा के विधायक श्री माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू के प्रयासों से वृहद रोजगार मेले का आयोजन 27 मार्च को होने जा रहा है। शिविर के बारे में जानकारी देते हुए विधायक प्रतिनिधि डॉ.रजनीश त्रिपाठी ने बताया कि ग्रेविटी ग्रुप के संयोजन में 27 मार्च को सुबह 10 बजे से गन्ना कृषक महाविद्यालय सवायजपुर में यह शिविर आयोजित होगा। इस मेगा रोजगार मेले में तकरीबन 4000 पदों के लिए युवक- युवतियों का साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जाएगा। श्री त्रिपाठी ने बताया कि इस शिविर में अनपढ़ से लेकर उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा प्राप्त लोगों को सुरक्षा गार्ड, सुपरवाइजर, मैनेजर, हेल्पर, वेलडर , फिटर, टर्नर, इलेक्ट्रिशियन आदि पदों पर नियुक्ति के लिए अवसर मिलेंगे।
विधायक प्रतिनिधि के अनुसार इस रोजगार मेले में देश की प्रतिष्ठित कंपनियां युवाओं को नौकरी के अवसर प्रदान करेंगी । देश में कृषि उपकरणों जैसे ट्रैक्टर, जेसीबी बनाने वाली कंपनी प्रीत ग्रुप्स, सैमसंग, शाओमी, पैनासोनिक, फिलिप्स आदि के लिए इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे फ्रिज,वॉशिंग मशीन, एसी, स्मार्टफोन, सीसीटीवी का निर्माण करने वाली डिक्सन टेक्नोलॉजीज इंडिया लिमिटेड , देश की सबसे बड़ी बिजली उपकरणों की निर्माता कंपनी हैवेल्स इंडिया लिमिटेड, भारत की प्रमुख स्नैक्स और मिठाई बनाने वाली कंपनी हल्दीराम स्नैक्स फ़ूड प्राइवेट लिमिटेड, भारत के अग्रणी कृषि समूहों में शामिल दयाल फर्टिलाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड, विभिन्न मोबाइल फोन निर्माता कंपनियों के लिए सॉफ्टवेयर सहित रिमोट कंट्रोलर, बैट्री पैक आदि बनाने वाली एलेंटेक इंडिया टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, देश की प्रमुख राउटर्स , वायरलेस स्टीरियो आदि बनाने वाली मिकीफोन टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी सहित तकरीबन 2 दर्जन कंपनियां क्षेत्र के युवाओं के सपनों को रोजगार के बेहतर अवसर देकर साकार करेगी। इस शिविर में प्रतिभागियों को अपने साथ अपने शैक्षणिक प्रमाणपत्र, अनुभव प्रमाण पत्र, आधार कार्ड आदि साथ में लेकर आना होगा।

23
1591 views