सुल्तानपुर दोस्तपुर थाना के अंतर्गत टाटा सफारी ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर
*सुल्तानपुर ब्रेकिंग* *✍️✍️टाटा सफारी कार यूपीनंबर 78 CU,6417 नेबाइक* *मोटरसाइकिल को मारी टक्कर। हादसे में बाइक सवार सिक्स लाइन के कामतागंज सड़क और संसारपुर के बीच जोरदार टक्कर से सड़क के नीचे जा,गीरे पड़े थे जिससे चलते* *राहो द्वारा उठाकर दूसरे स्थान पर निकाल कर बैठाया गया और,पुलिस को* *सूचित*करके बुलवाया गया और थाना दोस्तपुर के मदद से दोनों की पहचान प्रदीप कुमार भास्कर पुत्र जमुना प्रसाद वर्ष 38 ग्राम निवासी नेहरू नगर* *लोरपुर अंबेडकर नगर और दूसरा भारतराज पुत्र बरतनती निवासी ग्राम हुसैनपुर पोस्ट मालीपुर जिला अंबेडकर नगर के निवासी हैं इनका मोबाइल नंबर** *9643 66 3960 है। घटना को अंजाम देकर वाहन चालक हुआ फरार।* *और दोस्तपुर थाना के अंतर्गत एस,आई और कुछ कांस्टेबल पुलिस द्वारा एंबुलेंस में बैठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दोस्तपुर पहुंचा गया*