दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट बांटकर यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक
★हेलमेट पहनकर जीवन को सुरक्षित बनाएं : कोतवाल विद्यासागर पाल★
★संवाददाता : विजय अवस्थी★
पिहानी(हरदोई)। कोतवाली पिहानी प्रभारी विद्यासागर पाल क्षेत्र के मंसूर नगर तिराहा पर यातायात प्रभारी हरिनाथ यादव, टड़ियावां ब्लाक प्रमुख रवि प्रकाश, अभिजीत प्रकाश, मंसूर नगर प्रधान विनोद द्विवेदी ,अवनीश कुमार की ओर से सड़क सुरक्षा के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें दो पहिया वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए जरूरतमंदों को हेलमेट का वितरण किया गया। इस मौके पर मौजूद कोतवाल विद्यासागर पाल ने सभी का आह्वान किया कि सुरक्षित सफर के लिए सभी वाहन चालकों को सीटबेल्ट के साथ हेलमेट लगाने के साथ ही ट्रैफिक नियमों का पालन भी अवश्य करना चाहिए।
उन्होंने वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करनें के साथ वाहनों को ओवर स्पीड में न चलाने की नसीहत भी दी साथ ही सभी वाहन चालकों को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक किया।