
मुख्यमंत्री प्रवास को लेकर भाजपा कोटा शहर की तैयारी बैठक आज
कोटा 24 मार्च। जिलाध्यक्ष राकेश जैन ने बताया की 29 मार्च को मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के एक दिवसीय कोटा प्रवास को लेकर भाजपा जिला पदाधिकारियों के साथ जी एम ए प्लाजा के सभागार में बैठक की गयी। मंगलवार सांय 4 बजे जी एम ए प्लाजा के सभागार में भाजपा जिला पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य, मोर्चा जिलाध्यक्ष महामंत्री, मण्डल अध्यक्ष, प्रतिनिधि, पार्षद एवं प्रत्याषी, शक्ति केन्द्र संयोजक, प्रकोष्ठ जिला संयोजक, विभाग, सहित पदाधिकारीयों की एक बडी तैयारी बैठक के आयोजन की रूपरेखा बनाकर सभी पदाधिकारियों को बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को आमंत्रण बाबत जिम्मेदारियां सौंपी गयी।
राकेश जैन को जिलाध्यक्ष निर्वाचन प्रमाण पत्र प्राप्त करने व भाजपा के लिये भू आंवटन बहाली के विषय को लेकर जिला पदाधिकारियों ने साफा, पार्टी दुपट्टा पहनाकर व पुष्पगुच्छ देकर राकेश जैन का अभिनंदन किया।
जिलाध्यक्ष जैन ने बताया कि भाजपा द्वारा कार्यालय के नवीन भवन के लिए 80 फिट रोड पर उपलब्ध भू आवंटन की राशि वर्ष 2016 में नगर विकास न्यास कोटा को जमा करवाकर रजिस्ट्री भी करवा दी गयी थी। नगर विकास न्यास द्वारा जिला कार्यालय के लिए नियमानुसार ही भू आवंटन किया था, लेकिन कांग्रेस सरकार ने द्वैषपूर्ण तरीके से अनर्गल आक्षेप लगाकर वर्ष 2020 में जमीन के आवंटन को रद्द कर दिया था।
तीन चार दिन लगातार जयपुर प्रवास पर रहकर स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा से सम्पर्क कर प्रयत्नशील रहकर कार्य करने उपरांत, शुक्रवार को यूडीएच मंत्री के निर्देश पर पूर्व के आदेश को निरस्त कर आवंटन बहाल किया गया है, इससे भाजपा के नए जिला कार्यालय के भवन का रास्ता साफ होकर भवन निर्माण का रास्ता सुगम हो गया है। इस कार्य में कोटा से सभी जनप्रतिनिधियों का सकारात्मक सहयोग रहा उसके लिये सभी का हार्दिक आभार।
जिला बैठक में जिला महामंत्री मुकेश विजय, चंद्रशेखर नरवाल, जिला उपाध्यक्ष जटा शंकर शर्मा, नेता खण्डेलवाल, रितेश चित्तौडा, लक्ष्मण सिंह खींचीं, देवेन्द्र राही, सुरभी शाह झामनानी, जिला मंत्री राजेन्द्र अग्रवाल,हरिहर गौतम, अंजू बाला सैन, जयदेव सुखेजा, कोषाध्यक्ष मुकेश हरचंदानी, जिला प्रकोष्ठ से के पी सिंह, अनिल तिवारी सहित पदाधिकारी उपस्थित रहें।