
पंजाब & हरियाणा हाईकोर्ट के जस्टिस महावीर सिंह सिंधु ने खरखौदा न्यायालय का किया निरीक्षण।
पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के जस्टिस महावीर सिंह सिंधु ने खरखौदा न्यायालय का किया निरीक्षण।
खरखौदा/सोनीपत/सोमपाल सैनी -7988804545, 8950236002
पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के जस्टिस महावीर सिंह सिंधु ने सोमवार को खरखौदा न्यायालय का निरीक्षण किया। उन्होंने न्यायालय में लंबित मामलों की जानकारी ली और न्यायिक प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने मालखाने का भी निरीक्षण किया और इसे अभी तक वर्किंग में न लाने के कारणों की पूछताछ की। संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के बाद जस्टिस सिंधु का खरखौदा बार एसोसिएशन के प्रधान आशुतोष सरोहा व अन्य पदाधिकारियों ने स्वागत किया और उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस दौरान बार एसोसिएशन ने दो प्रमुख मांगें रखीं। पहली मांग न्यायालय परिसर में वकीलों के चैंबरों के विस्तार की रही।
दूसरी मांग चैंबर को न्यायालय कांप्लेक्स के गेट से सीधा जोड़ने की थी। जिससे वकीलों को धूप और वर्षा में बिल्डिंग के बाहरी छोर से न घूमना पड़े। इस पर जस्टिस सिंधु ने बार एसोसिएशन से लिखित में प्रस्ताव देने को कहा और आश्वासन दिया कि सुरक्षा पहलुओं को ध्यान में रखते हुए इस पर कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि आगामी 100 वर्षों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए बार खुद जमीन खरीदकर अपने चैंबर बनवा सकता है, जिससे एक मिसाल कायम होगी।