logo

लंबे समय के बाद खरखौदा में जल्द ही बंदरों से मिलेगा छुटकारा।

खरखौदा/सोनीपत/सोमपाल सैनी - 7988804545, 8950236002

खरखौदा शहर में लंबे समय से बंदरों का आतंक बना हुआ है। बंदर न केवल घरों की छतों पर घूमते हैं, बल्कि अब तो घरों के अंदर घुसकर भी हमला कर रहे हैं। इस वजह से लोग अपने ही घरों में सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे। खासकर बच्चों और बुजुर्गों के लिए यह एक बड़ी समस्या बन चुकी है।

स्थिति यह हो गई है कि लोग छतों पर जाने से डरने लगे हैं। आए दिन बंदरों के हमले के मामले सामने आ रहे हैं, जिससे जिससे वासियों में डर और आक्रोश दोनों बढ़ते जा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने कई बार प्रशासन से इस समस्या के समाधान की मांग की थी, ऐसे में अब जाकर नगरपालिका ने इस पर संज्ञान लिया है।

खरखौदा नगरपालिका सचिव पंकज जून ने बताया कि नगरपालिका ने बंदरों को पकड़ने और शहर से दूर सुरक्षित स्थान पर छुड़वाने के लिए टेंडर जारी कर दिया है। इस प्रक्रिया के तहत जल्द ही विशेषज्ञों की टीम को बुलाया जाएगा। जो बंदरों को पकड़कर अन्य सुरक्षित स्थानों पर छोड़ने का काम करेगी।

नगरपालिका की तरफ से पूरे साल भर के लिए बंदर पकड़ने का टेंडर छोड़ा गया है।
जिसके तहत टेंडर लेने वाली कंपनी की तरफ से लगातार शहर के बंदरों के पकड़ा जाएगा। जल्द ही इस पर कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी और शहर को इस समस्या से राहत मिलेगी। शहर वासियों की यह मांग भी, जिसे पूरा किया जा रहा है।

1180
20987 views