logo

*रामनवमी के पावन अवसर पर 111 जोड़ों को परिणय सूत्र में बांधने का लक्ष्य..*

*`सूर्यादेव मांडोदेवी देवस्थान में 6 अप्रैल को सर्वधर्मिय सामूहिक विवाह का भव्य आयोजन..`*



गोंदिया : श्री सूर्यादेव मांडोदेवी देवस्थान बघेडा/तेढा द्वारा प्रत्येक वर्ष अनुसार इस वर्ष दिनांक 6 अप्रैल 2025 को रामनवमी के पावन अवसर पर सर्वजातीय सामूहिक विवाह का भव्य आयोजन किया जा रहा है । जिसमें 111 जोड़ो का लक्ष्य रखा गया। अभी तक 90 जोड़े का पंजीकरण (नोंदणी) हो चुकी है, जिसमें बिना शुल्क नवयुगल माँ मांडोदेवी के आशिर्वाद से परिणय सूत्र में बंधेंगे।

संस्था के अध्यक्ष एवं विधायक विनोद अग्रवाल ने बताया कि सर्वजातीय सामूहिक विवाह का आयोजन वर्ष 1993 से किया जा रहा है जिसका ये निरंतर 33 वा वर्ष है. प्रत्येक वर्ष वर- वधू दंपतियों को विवाह पश्चात आवश्यक जीवनाशक वस्तुएं, वस्त्र एवं सोने का मंगलसूत्र दिया जाता है । समय एवं पैसे की बचत को देखते हुए इस सामूहिक विवाह में नोंदणी कर अपने परिवार एवं परिजनों का विवाह सूर्यादेव मांडोदेवी सर्वजातीय सामूहिक विवाह में ही करवाए ऐसी अपील संस्था के अध्यक्ष विधायक विनोद अग्रवाल, सचिव जिला परिषद सदस्य डॉ.लक्ष्मण भगत उपाध्यक्ष भैयालाल सिंदराम, कोषाध्यक्ष विश्वनाथ असाटी, सह सचिव कुशनजी घासले, सदस्य श्री डॉ जितेंद्र मेंढे शालिकराम उईके, सखाराम सिंदराम, दिलीप खंडेलवाल, राहुल अग्रवाल, नंदकिशोर गौतम एवं मंदिर के पुजारी पंडित अयोध्यादास जी महाराज इन्होंने की है ।

मध्य भारत का सर्वाधिक चर्चित धार्मिक पर्यटन स्थल है सूर्यादेव मांडोदेवी देवस्थान..

प्रत्येक वर्ष अनेक धार्मिक व सामाजिक आयोजन हेतु मांडोदेवी संस्था को महाराष्ट्र सरकार के सर्वोच्च सम्मान सामाजिक न्याय विभाग का फूले, शाहू, अंबेडकर पुरस्कार प्राप्त हुआ है। संस्था द्वारा सर्वधर्म समभाव एवं मानव कल्याण विश्व कल्याण में ही सबका हित सर्वोपरि इन कल्पना के साथ ये धार्मिक पर्यटन स्थल मध्य भारत का प्रसिद्ध पर्यटन एवं तीर्थ स्थल बन चुका है ।

मांडोदेवी देवस्थान में प्रतिदिन 3 से 4 हजार भक्त एवं पर्यटक रोज भेट देते हैं. यहां पर 50 के ऊपर लगी हुई दुकान होटल्स इस बात की परिचायक है । प्रतिवर्ष आरोग्य शिबिर के माध्यम से आरोग्य सेवा एवं अन्य मार्गदर्शन शिविर के लिए यह संस्था प्रसिद्ध है। यहां प्रतिदिन विवाह सुविधा उपलब्ध है। आज तक हजारों की संख्या में विवाह संपन्न करने वाली इस संस्था में हजारों के ऊपर अंतरजातीय विवाह संपन्न हुई है जो इस संस्था के सामाजिक न्याय को दर्शाता है. साथ में ही प्रतिवर्ष अनेक उत्सव के साथ में भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण करने वाली मांडोदेवी माता के रूप में यहां पुरातन मंदिर प्रसिद्ध है।

*विवाह पंजीकरण हेतु अधिक जानकारी के लिए किशोर शेंडे (7887691504 ) अमोल भारती (9284437157) से संपर्क कर सकते है।*

1
177 views