logo

ओपन जिम में प्रशिक्षक की अनिवार्यता पर जिला ओलंपिक एसोसिएशन की मांग ।

अलीगढ (उप्र )

ओपन जिम में प्रशिक्षक की अनिवार्यता पर जिला ओलंपिक एसोसिएशन की मांग ।

अलीगढ़ - किसी भी अस्पताल की इमारत चाहे कितनी भी सुंदर हो, लेकिन योग्य डॉक्टरों के बिना उसका कोई महत्व नहीं होता। इसी प्रकार, *नगर निगम* द्वारा स्मार्ट सिटी योजना के तहत पार्कों और सड़कों पर लगाए गए ओपन जिम बिना प्रशिक्षित विशेषज्ञों के बेकार साबित हो रहे हैं। फिट इंडिया अभियान को मजबूती देने के उद्देश्य से लगवाई गई इन मशीनों का सही उपयोग प्रशिक्षक के बिना संभव नहीं है। जिला ओलंपिक एसोसिएशन, अलीगढ़ के सचिव एवं जिम्नेजियम विशेषज्ञ मजहरूल कमर ने इस संबंध में मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर मांग की है कि ओपन जिम में योग्य प्रशिक्षकों की व्यवस्था की जाए। बिना प्रशिक्षकों के ये मशीनें न केवल अनुपयोगी हो रही हैं, बल्कि फिट इंडिया जैसे महत्वपूर्ण अभियान को भी कमजोर कर रही हैं। प्रशिक्षकों की अनुपस्थिति से मशीनों के खराब होने की संभावना भी बढ़ जाती है और आम जनता को इसका पूरा लाभ नहीं मिल पाता।
मजहरूल कमर ने आगे कहा कि अलीगढ़ नगर निगम के अंतर्गत स्थापित ओपन जिम के रखरखाव एवं प्रशिक्षकों की व्यवस्था के लिए जिला ओलंपिक एसोसिएशन निशुल्क एवं सेवा भाव से अपनी सेवाएं देने को पूरी तरह तैयार है। एसोसिएशन की यह पहल फिट इंडिया अभियान को मजबूती प्रदान करेगी और आम जन को इसका सही लाभ मिलेगा।
साथ ही, जिला ओलंपिक एसोसिएशन ने प्रशासन से यह भी मांग की है कि नगर निगम द्वारा खाली कराई गई जमीनों का सही उपयोग करते हुए कम स्थान घेरने वाले खेल जैसे वॉलीबॉल, मार्शल आर्ट, ताइक्वांडो, कराते, कुश्ती, जुडो, वेटलिफ्टिंग, हैंडबॉल और स्केटिंग जैसी खेल अकादमियां शुरू करवाई जाएं। खेल सुविधाओं में वृद्धि से खिलाड़ियों की संख्या में बढ़ोतरी होगी और जब खेलने वालों की संख्या बढ़ेगी तो खेल की गुणवत्ता में भी स्वतः सुधार आएगा। जिला ओलंपिक एसोसिएशन सेवा भाव से हर प्रकार के सहयोग के लिए तत्पर है।

10
2079 views