logo

श्री गुरु शरण सेवा ट्रस्ट* द्वारा ग्राम रोहणीया पर निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया

दिनांक 23 /3/2025 रवि बार *श्री गुरु शरण सेवा ट्रस्ट* द्वारा ग्राम रोहणीया पर निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया

*ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी डॉ आर के बक्शी* के अध्यक्षता
में आज *स्वास्थ एवं परिवार कल्याण* मूलक योजना के तरह ग्राम रोहनिया घमा पुर पंचायत स्तर पर ग्राम वासी कल्याण मूलक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 100 लोगों का वीपी, शुगर जाच एवं अधिकाधिक गठिया संबंधी मरीज़ का इलाज किया गए साथ सभी मरीज़ को 7 दिन का निशुल्क दबाई वितरण किया गया उक्त शिविर में ट्रस्ट के उपाध्यक्ष रंजन कुमार चैटर्जी, व्यवस्थापक बलराम पंडे, सचिव ऋतु वर्मा मनोज शर्मा का अतुलनीय सहयोग था

93
11168 views