
जोधपुर गांधीधाम सुपरफास्ट ट्रेन के लोको पायलट का जालोर में हुआ भव्य स्वागत, पहली नियमित ट्रेन की4 पूजा
जोधपुर गांधीधाम सुपरफास्ट ट्रेन के लोको पायलट का भव्य स्वागत, ट्रेन की पूजा
जगमाल सिंह राजपुरोहित मोदरान
जालोर जिला मुख्यालय पर रविवार को रात्रि में जोधपुर गाँधीधाम एक्सप्रेस (22483/22484) प्रतिदिन होने के कारण प्रथम बार जालोर रेलवे स्टेशन पर पहुँचने पर भव्य स्वागत किया गया।
ईस अवसर पर रात्री को सैकड़ों लोगों ने जालोर रेल यात्री सेवा व विकास समिति जालोर के जालोर जिला अध्यक्ष श्री हीराचन्द भण्डारी के साथ मिलकर जोरदार शहर ने ट्रेन के लोको पायलट ( डाईवर ) का फुल माला व साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।
ईस अवसर पर जागरुक कार्यक्रता ममता माली ने जोधपुर गांधीधाम सुपरफास्ट ट्रेन की पुजा की अर्चना की गई। लोको पायलट को हीराचन्द भण्डारी ने साफा पहनाया व फुल माला माला बाबुलाल राव, लोकेश बोहरा, दिनेश कुमार बारोट पार्षद चन्दन नागर ने पहनाया। ईस अवसर पर यात्रियों को ईस ट्रेन के प्रतिदिन नियमित रूप से संचालित किये जाने पर खुशी जाहिर करते हुए यात्रियों व संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने बताया कि जोधपुर से ईस ट्रेन को दोपहर 4/ 5 बजे संचालित किया जाए तो जोधपुर से धनेरा तक प्रतिदिन यात्रा करने वाले यात्रियों को आवागमन में बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सकती है अब ये ट्रेन देर रात को धानेरा रेलवे स्टेशन पर पहुंच रही हैं। जोधपुर से ईस ट्रेन के समय दोपहर को किया जाए तो यात्रियों को आवागमन में बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सकती हैं और यात्रियों ने बताया कि ईस ट्रेन को जयपुर या दिल्ली तक प्रतिदिन संचालित किया जाना चाहिए ताकि यात्रियों को आवागमन में सुविधा होगी। ईसी तरह मोकलसर व मोदरान रेलवे स्टेशन पर पहली बार नियमित रूप से गांधीधाम सुपरफास्ट ट्रेन पहुंचने व खुशी जाहिर किया।
यह ट्रेन जोधपुर से रात्रि 8:50 पर प्रतिदिन नियमित रूप से संचालित किया जाए।
ॅ